scriptमोदी सरकार के फैसले पर स्वामी को आपत्ति , बोले-भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं नए गवर्नर शशिकांत | Subramanian Swamy objection to decision of RBI Governor Shaktikanta Das being appointed | Patrika News
राजनीति

मोदी सरकार के फैसले पर स्वामी को आपत्ति , बोले-भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं नए गवर्नर शशिकांत

आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Dec 12, 2018 / 03:51 pm

Chandra Prakash

Subramanian Swamy

मोदी सरकार के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने जताई आपत्ति , बोले-भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं नए गवर्नर शशिकांत

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एकबार फिर अपनी ही सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर शशिकांत दास पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। स्वामी ने कहा कि दास को आरबीआई के गवर्नर के तौर पर नियुक्त करना गलत फैसला है। वे भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।

स्वामी ने पीएम मोदी का लिखी चिट्ठी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावी नतीजों के बीच मंगलवार को शशिकांत दास की आरबीआई गवर्नर पद पर नियुक्ति हुई। इसके बाद स्वामी ने कहा कि दास पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेसी नेता पी.चिदंबरम के साथ भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में लिप्त रह चुके हैं। इतना ही नहीं वह चिदंबरम को कोर्ट की कार्रवाई से बचाने की कोशिश भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि यह फैसला क्यों लिया गया। मैंने इस नियुक्ति पर अपने विरोध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

https://twitter.com/ANI/status/1072723949476347904?ref_src=twsrc%5Etfw

दास ने संभाला आरबीआई गर्वनर का पद

शक्तिकांत दास ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। दास ने ट्वीट कर कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। शुभकामनाएं देने के लिए आप सबका धन्यवाद।

कई पदों पर रह चुके हैं शक्तिकांत

बता दें कि सरकार ने मंगलवार को शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर तीन साल के लिए नियुक्ति को मंजूरी दे दी। दास 1980 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह वित्त आयोग के सदस्य रह चुके हैं।

उर्जित पटेल ने सोमवार को दिया था इस्तीफा

उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से सोमवार को ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। पटेल ने इस्तीफा ऐसे समय दिया है, जब सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच अर्थव्यवस्था में नकदी (लिक्विडिटी) और ऋण (क्रेडिट) की कमी को लेकर खींचातान चल रही थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में 19 नवंबर को आरबीआई बोर्ड की एक असाधारण बैठक भी हुई थी। पटेल ने चार सिंतबर, 2016 को तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था।

Hindi News / Political / मोदी सरकार के फैसले पर स्वामी को आपत्ति , बोले-भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं नए गवर्नर शशिकांत

ट्रेंडिंग वीडियो