scriptसीआइएसएफ की पहली महिला बटालियन बनने से राष्ट्र रक्षा में महिलाएं निभा सकेंगी भूमिका | Patrika News
नई दिल्ली

सीआइएसएफ की पहली महिला बटालियन बनने से राष्ट्र रक्षा में महिलाएं निभा सकेंगी भूमिका

– गृहमंत्री शाह ने 53वें सीआइएसएफ स्थापना दिवस समारोह में महिला बटालियन बनाने का दिया था निर्देश

– गृहमंत्री शाह ने कहा- राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 03:08 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दी है। गृहमंत्री ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने सीआइएसएफ की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है। एक विशिष्ट सैन्य टुकड़ी के रूप में गठित की जाने वाली महिला बटालियन देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जैसे हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा और कमांडो के रूप में वीआइपी सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी संभालेगी। यह निर्णय निश्चित रूप से राष्ट्र की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में भाग लेने की और अधिक महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उन महिलाओं के लिए पसंदीदा विकल्प रहा है जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में देश की सेवा करना चाहती हैं। वर्तमान में बल में महिलाओं की संख्या 7 प्रतिशत से अधिक है। महिला बटालियन के जुड़ने से देश की अधिक महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को सीआइएसएफ में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे सीआइएसएफ में महिलाओं को एक नई पहचान मिलेगी।
सीआइएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए शीघ्र भर्ती, प्रशिक्षण और स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशिक्षण विशेष रूप से एक विशिष्ट बटालियन तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है, ताकि महिला बटालियन के कर्मियों को वीआइपी सुरक्षा के साथ हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो रेल ड्यूटी की सुरक्षा में कमांडो के रूप में बहुविध भूमिका निभाने के लिए सक्षम बनाया जा सके। 53वें सीआइएसएफ दिवस समारोह के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के क्रम में बल में महिला बटालियन बनाने के प्रस्ताव पर कार्य शुरू किया गया था।

Hindi News / New Delhi / सीआइएसएफ की पहली महिला बटालियन बनने से राष्ट्र रक्षा में महिलाएं निभा सकेंगी भूमिका

ट्रेंडिंग वीडियो