नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमा देवी ( Bjp Rama Devi ) पर दिए अपने बयान को लेकर घिरे आजम खान ( SP MP azam khan ) ने लोकसभा में माफी मांग ली है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव आजम खान के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) से मिले।
उस समय ओम बिरला के कार्यालय में भाजपा सांसद रमा देवी भी मौजूद थीं। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आजम खान ने माफी मांग ली। उन्होंने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से रमा देवी को तकलीफ पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं।
इतना बोलने के बाद आजम खान बैठक गए, लेकिन बीजेपी के सांसद हंगामा करने लगे। बीजेपी के सांसदों ने आजम खान के हाव-भाव पर सवाल उठाए।
इस दौरान सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामला उठा दिया और कहा कि बीजेपी को उसपर भी ध्यान देना चाहिए।
बीजेपी सांसदों ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर आपत्ति जताई। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने आजम खान को दोबारा रमा देवी से माफी मांगने के लिए कहा। स्पीकर के निर्देश के बाद आजम खान ने एक बार फिर कहा कि रमा देवी उनकी बहन जैसी हैं, अगर उनके बयान से उन्हें तकलीफ हुई है तो वे माफी मांगते हैं। आजम खान ने कहा कि पूरा सदन उनके आचरण को जानता है।
रमा देवी ने दी प्रतिक्रिया वहीं रमा देवी ने आजम खान की ओर से मांगी गई माफी पर कहा है कि उनकी आदत बिगड़ी हुई है। बिरलाः सदन की गरिमा को बनाए रखें
वहीं आजम खान की माफी के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन सभी का है और यह सभी के समर्थन से चलता है। सदस्यों को सदन की गरिमा को प्रभावित करने वाली भाषा का उपयोग करने से बचना चाहिए।
यह है पूरा मामला आपको बता दें कि 25 जुलाई को लोकसभा में तीन तलाक पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमा देवी सदन की अध्यक्षता कर रही थीं, इसी दौरान आजम खान ने विवादास्पद टिप्पणी की थी। आजम खान की इस टिप्पणी के बाद सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ था।
बीजेपी समेत कई पार्टियों के सांसदों ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। स्पीकर ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर कई दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सहमति बनी थी कि आजम खान को शिवहर सांसद रमा देवी से माफी मांगने को कहा जाए।
Hindi News / Political / आजम खान ने दो बार मांगी माफी, रमा देवी बोलीं- बिगड़ी हुई है आपकी आदत