scriptSonia Gandhi ने की वरिष्‍ठ नेताओं से बातचीत, सहयोगी दलों के साथ तालमेल पर जोर | Sonia Gandhi discusses political issues with senior leaders | Patrika News
राजनीति

Sonia Gandhi ने की वरिष्‍ठ नेताओं से बातचीत, सहयोगी दलों के साथ तालमेल पर जोर

Sonia Gandhi के आवास पर हुई Parliament Strategic Group की बैठक
मानसून सत्र के दौरान पार्टी की आगामी रणनीति पर हुई चर्चा
संसदीय परंपराओं का पालन करे मोदी सरकार

Jun 18, 2019 / 01:09 pm

Dhirendra

आज Sonia Gandhi करेंगी Parliament Strategic Group बैठक की अध्‍यक्षता, संसदीय सत्र पर होगी चर्चा

आज Sonia Gandhi करेंगी Parliament Strategic Group बैठक की अध्‍यक्षता, संसदीय सत्र पर होगी चर्चा

नई दिल्‍ली। कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार को संसदीय रणनीति समूह (पीएसजी) की बैठक हुई। इसमें मानसून सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति तय करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पश्चिम बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को बताया कि मानसून सत्र से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।
Doctors Safety पर SC में सुनवाई आज, सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग

विपक्षी दलों के साथ तालमेल पर जोर

इन मुद्दों पर विपक्षी दलों के साथ तालमेल बनाने का निर्णय लिया गया है। प्रतिपक्ष के नेता पद के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि बैठक में एक राष्ट्र, एक चुनाव, तीन तलाक के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर पार्टी के आगामी रुख पर हुई। कांग्रेस इस सत्र का उपयोग समान विचारधारा वाले दलों के साथ समान एजेंडों का खाका तैयार करने के लिए भी करेगी।
https://twitter.com/ANI/status/1140844328660688896?ref_src=twsrc%5Etfw
बड़ी जिम्‍मेदारी

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। हालांकि लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद पाने के लिए उसके पास दो सीटें कम हैं। इसके बावजूद लोकसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। इसलिए पार्टी पर संसद के निचले सदन में मजबूत विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बड़ी जिम्मेदारी है।
अभी तक नहीं हो पाया संसदीय दल के नेता का चयन

बता दें कि सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी तक लोकसभा में अपने नेता का चयन भी नहीं कर पाई है। लोकसभा में दल के नेता के रूप में किसी का नाम स्पष्ट तौर पर उभरकर नहीं आया है। दूसरी ओर राज्यसभा में पार्टी के नेता और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बने रहेंगे। आनंद शर्मा भी पहले की तरह विपक्ष के उप नेता बने रहेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1140834941372178433?ref_src=twsrc%5Etfw
सोनिया के आवास पर पहुंचे वरिष्‍ठ नेता

बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह (सीपीपी) की बैठक में शामिल होने के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के नेता एके एंटनी, जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश पहुंचेे गए थे।
https://twitter.com/ANI/status/1140830047516930051?ref_src=twsrc%5Etfw
संसदीय प्रक्रियाओं का हो पालन

अध्‍यादेश की संस्‍कृति को समाप्‍त कर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता आनंद शर्मा ने बैठक में चर्चा के लिए शामिल मुद्दों को लेकर हाल ही में संकेत दिया था। उन्‍होंने बताया था कि मोदी सरकार को आध्‍यादेश की संस्‍कृति को समाप्‍त करना चाहिए। सरकार को संसदीय प्रक्रियाओं और महत्‍वपूर्ण बिलों को सदन में चर्चा करने से पहले संसदीय समिति के पास विचार के लिए भेजने की जरूरत है।
डॉक्‍टर्स स्‍ट्राइक: ममता बनर्जी मंगलवार को नबाना में मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से मिलेंगी

उन्‍होंने ये भी कहा था कि लोकसभा में पार्टी नेता का चयन करने का अधिकार सोनिया गांधी के पास है। लेकिन इस मुद्दे पर आज की बैठक में चर्चा संभव है। इसके साथ ही पूर्ण बजट और ट्रिपल तलाक जैसे बिलों पर भी चर्चा संभव है।

Hindi News / Political / Sonia Gandhi ने की वरिष्‍ठ नेताओं से बातचीत, सहयोगी दलों के साथ तालमेल पर जोर

ट्रेंडिंग वीडियो