जनता को दोगुने रेट पर टिकट खरीदने पड़े
नितिन गडकरी ने आगे कहा, “आज मैंने दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की और कहा कि जनता को दोगुने रेट मे टिकट खरीदने पड़े हैं और इसके लिए वह ही जिम्मेदार हैं। मैंने उन्होंने निर्देश दिया है कि नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के काम को एक महीने के अंदर पूरा किया जाए। गडकरी ने कहा कि कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर बताया गया कि चुनाव की वजह से काम में देरी हुई है, यह हास्यास्पद है और मैंने मामले को गंभीरता से लिया है। इसलिए मैं जनता से माफी मांगता हूं। किसी भी स्थिति में हम जल्द से जल्द इस काम को पूरा करेंगे।”
नितिन गडकरी की अधिकारियों को साफ-साफ चेतावनी
नितिन गडकरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “मैंने साफ निर्देश दिया है कि एक महीने के अंदर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के काम को पूरा किया जाए। इस संबंध में मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन को भी दिल्ली में मुलाकात के लिए बुलाया है। उनसे कहा है कि अगर काम समय पर पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
इनपुट: आईएएनएस