मंत्रियों की शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ( Anandiben Patel ) नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी।
योग गुरु बाबा राम देव का दावा, कोरोनिल किट को लेकर खत्म हुए सभी विवाद, अब जल्द ही देशभर में उपलब्ध होगी दवा दिल्ली में ही तय हुए नाम भारतीय जनता पार्टी की ओर आधिकारिक तौर पर शपथ लेने वाले मंत्रियों को नाम उजागर नहीं किए गए हैं। लेकिन इन नामों पर मुहर राजधानी दिल्ली में बीजेपी आलाकमान ने ही लगाई है। शिवराज सिंह चौहान करीब तीन दिन दिल्ली में रहे और इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों के बाद ही इन एक-एक नाम तय हुआ।
माना जा रहा है कि इन नामों में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबीयों को ज्यादा तवज्जो दी गई है। यानी अब शिवराज सिंह की सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया का वर्चस्व बढ़ने जा रहे है।
शिवराज सरकार के विस्तार में आज मंत्री पद की शपथ लेंगे..
गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, प्रेम सिंह पटेल, यशोधरा राजे, भूपेन्द्र सिंह, एदल सिंह कंसाना, ओपी सकलेचा , बृजेन्द्र सिंह, विश्वाश सारंग , उषा ठाकुर, मोहन यादव, अरविंद भदौरिया, भारत सिंह कुशवाह, इंद्र सिंह, रामखिलावन पटेल, ओपीएस भदौरिया, हरदीप सिंह डांग, राम किशोर, राज्यवर्धन सिंह, प्रभुराम चौधरी , इमरती देवी , प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र, सिसोदिया, बृजेन्द्र यादव, सुरेश धाकड़ और बिसाहू लाल सिंह
समारोह में दिखेगा कोरोना का असर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार शाम को मध्य प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली थी। कोरोना को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार में भी बेहद कम लोगों को राजभवन में एंट्री मिलेगी।
भारत की कार्रवाई और चौकसी से डरा ड्रैगन, लद्दाख की एलएसी पर उठाया ये बड़ा कदम नए चेहरों को जगहइस बार कैबिनेट विस्तार में सीएम शिवराज सिंह चौहान की नहीं चली है। कैबिनेट में नए चेहरों को मौका दिया जा है। कई पुराने दिग्गजों को मार्गदर्शक मंडल में भेजा जाएगा।