पीएम मोदी को लेकर शरद यादव का विवादित बयान शरद यादव ने कहा कि इस चुनाव में मेरी जान को खतरा है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वह इस बार जीतते हैं तो मुझे जेल के अंदर डलवा देंगे या फिर मेरी हत्या करवा देंगे। शरद यादव के इस बयान से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि, भारतयी जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि इसस पहले भी शरद यादव कई बार इस तरह का बयान दे चुके हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्होंने वसुंधरा राजे को लेकर काफी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वसुंधरा को अब आराम दो, बहुत थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं, पहले पतली थीं। शरद यादव के इस बयान से काफी हंगामा मच गया था। इतना ही नहीं उन्होंने बाद इस बयान पर सफाई भी दी थी।
मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं शरद यादव गौरतलब है कि शरद यादव इस लोकसभा चुनाव में बिहार महागठबंधन का हिस्सा हैं। महागठबंधन ने मधेपुरा लोकसभा सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है। देखना यह है कि वह इस बार चुनाव जीतते हैं या फिर परिणाम कुछ और सामने आता है।