scriptRajasthan Political Crisis: सरकार के पक्ष में वोटिंग से भी नहीं हिचकिचाएंगे पायलट कैंप के विधायक! | Rajasthan Political Crisis: Pilot camp MLAs will not hesitate to vote in favor of government | Patrika News
राजनीति

Rajasthan Political Crisis: सरकार के पक्ष में वोटिंग से भी नहीं हिचकिचाएंगे पायलट कैंप के विधायक!

विश्वास प्रस्ताव से पहले सदस्यता बचाए रखने के लिए बनाई नई रणनीति
विधायकों का वोट सदन में गहलोत सरकार के बिल के पक्ष में पड़ सकता है

Aug 01, 2020 / 11:07 pm

Mohit sharma

Rajasthan Political Crisis: सरकार के पक्ष में वोटिंग से भी नहीं हिचकिचाएंगे पायलट कैंप के विधायक!

Rajasthan Political Crisis: सरकार के पक्ष में वोटिंग से भी नहीं हिचकिचाएंगे पायलट कैंप के विधायक!

मुकेश केजरीवाल

नई दिल्ली। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot ) और उनके कैंप के विधायकों का वोट सदन में अब भी गहलोत सरकार ( Gehlot Government ) के बिल के पक्ष में पड़ सकता है। ये सरकार के खिलाफ अपना वोट ( Vote Against Government ) तभी देंगे जब उससे सरकार गिरने की नौबत आती हो। वर्ना बगावत का झंडा बुलंद कर रहे ये विधायक पार्टी की व्हिप का पालन करेंगे और अपनी सदस्यता फिलहाल नहीं गवाएंगे।

PM Narendra Modi भी थे Amar Singh की दोस्ती के मुरीद, ट्वीट कर लिखी यह बात

पायलट गुट के सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ वकीलों, कानूनी जानकारों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पायलट के बीच चर्चा के बाद नई रणनीति तय हुई है। इसमें पार्टी व्हिप के खिलाफ वोटिंग विश्वास या अविश्वास प्रस्ताव ( No confidence motion ) पर या फिर मनी बिल पर ही की जाएगी। मनी बिल भी पारित नहीं होने पर सरकार गिर जाती है। ऐसा गहलोत सरकार की रणनीति को मात देने के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री खेमे की रणनीति थी कि सत्र के दौरान सरकार के किसी बिल पर वोटिंग के लिए पार्टी का व्हिप जारी किया जाए। बागी खेमा इसका उल्लंघन करे तो स्पीकर उन पर कार्रवाई करे और उनकी विधानसभा की सदस्यता चली जाए। ऐसा करने से विश्वास प्रस्ताव लाए जाने से पहले ही बाकी विधायकों की छुट्टी हो जाएगी और वे सरकार के खिलाफ वोटिंग नहीं कर पाएंगे।

LG Anil Baijal ने पलटा Delhi Government का फैसला तो Manish Sisodia ने Amit Shah को लिखा पत्र

पायलट कैंप का मानना है कि विश्वास मत के आने तक सभी सदस्यों को अपनी सदस्यता बचाए रखनी है और अपनी सदस्यता विश्वास मत में सरकार को परास्त कर के ही गंवानी है।

14 अगस्त से राज्य में विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। 15 और 16 अगस्त को छुट्टी होगी। माना जा रहा है कि 17 अगस्त को गहलोत सरकार ऐसा कोई बिल ला सकती है, जिसमें पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया जाए। पायलट सहित बागी खेमे में कांग्रेस के 19 विधायक हैं।

Hindi News / Political / Rajasthan Political Crisis: सरकार के पक्ष में वोटिंग से भी नहीं हिचकिचाएंगे पायलट कैंप के विधायक!

ट्रेंडिंग वीडियो