उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत कोरोना वायरस का संकट नियंत्रण में है। उनका यह बयान ठीक वैसा ही है जैसा कि टाइटैनिक के डूबते वक्त जहाज के कैप्टन ने यात्रियों से था कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका जहाज अकल्पनीय था। टाइटैनिक समुद्र में डूब नहीं सकता। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इस संकट से निपटने के लिए सरकार ने ठोस संसाधनों द्वारा समर्थित एक कार्य योजना को सार्वजनिक किया है, जो यह आश्वस्त नहीं करता कि भारत में कोरोना का कहर नियंत्रण में है।
कोरोनो वायरस नियंत्रण में है
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कोरोना वायरस पर बयान देते हुए कहा है कि अभी तक देश भर में 29 मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा चीन के वुहान से लाए गए भी भारतीयों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। उन्होंने कहा है कि जब तक जरूरी न हो चीन न जाएं भारतीय नागरिक। 21 एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही है। जांच के लिए 19 और लैब बनाई जा रही है।
coronavirus इरडा ने कंपनियों को जारी किया सर्कुलर, इंडिया में मरीजों को बीमा कवर देने की तैयारी केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कहा 18 जनवरी से कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की जा रही। चीन, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, नेपाल, वियतनाम, सिंगापुर, थाइलैंड, इटली आदि देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग पहले से की जा रही थी। अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। N-95 मास्क और अन्य उपकरणों के एक्सपोर्ट को नियंत्रित किया गया है। जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं। 19 और तैयार किए जा रहे हैं। एक कॉल सेंटर भी इसके लिए बनाया गया है। हम मार्गदशन और अपडेट्स के लिए WHO के संपर्क में हैं। ईरान के तेहरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ईरान के संपर्क में है।