पीएम मोदी की उत्तराखंड यात्रा पर विवाद, TMC और TDP ने कहा- ये आचार संहिता का उल्लंघन
चुनाव आयोग का पहले सम्मान था लेकिन अब नहीं: EC
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा कि चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनाव कार्यक्रम में हेरफेर करने, NAMO TV, ‘मोदी की सेना’ और अब केदारनाथ में हो रहा ड्रामा। चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी गैंग के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। यह सभी भारतीयों के लिए स्पष्ट संकेत है। कभी चुनाव आयोग सम्मानित और भयभीत करने वाला हुआ करता था। अब नहीं।
BJP ने गृह मंत्रालय से कहा- वापस ली जाए सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा
चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद यात्रा क्यों: टीएमसी
इससे पहले टीएमसी ने भी मोदी की उत्तराखंड यात्रा पर आपत्ति जताई थी। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान 17 मई शाम छह बजे समाप्त हो गया। लेकिन, नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया ने पिछले दो दिनों में व्यापक स्तर पर कवर किया। यह आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। आयोग को लिखे पत्र में कहा गया कि मोदी ने वहां घोषणा की और कहा कि केदार मंदिर के लिए मास्टर प्लान तैयार है। उन्होंने केदारनाथ में जनता और मीडिया कर्मियों से बात की। यह नैतिक रूप से बिल्कुल गलत है।