scriptबिहार: लालू यादव कुनबे में कलह पर बोलीं राबड़ी देवी, परिवार और पार्टी में ऑल इज वेल | Rabri Devi on Rift between tej pratap and tejashwi Yadav | Patrika News
राजनीति

बिहार: लालू यादव कुनबे में कलह पर बोलीं राबड़ी देवी, परिवार और पार्टी में ऑल इज वेल

लालू यादव के दोनों बेटों के बीच विवाद की खबरों पर पहली बार बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने चुप्पी तोड़ी है।

Jun 11, 2018 / 12:57 pm

Chandra Prakash

rabri

बिहार: लालू यादव कुनबे में कलह पर बोलीं राबड़ी देवी, परिवार और पार्टी में ऑल इज वेल

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में विवादों पर खबर पर अब खुद राबड़ी देवी ने सफाई दी है। लालू यादव के जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद राबड़ी ने कहा कि परिवार में सबकुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि घरवालों को तो इसकी खबर ही नहीं है। हमें तो न्यूज देखकर पता चला कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच तकरार हो रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव के परिवार को कभी तकरार हो ही नहीं सकता।
बीजेपी में खुद दरार:तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने भी मां के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ लोग फर्जी बयान देकर पार्टी और परिवार में फूट डालना चाहते हैं, जबकि हमारे बीच ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा वहां खुद दरार पड़ा हुआ है। उनके ज्यादातर नेता पार्टी आलाकमान और मोदी से नाराज हैं।
यह भी पढ़ें

घाटी में तैनात सुरक्षाबलों को लेकर सरकार गंभीर: जितेंद्र सिंह

तेज ने पहले कहा था- नहीं सुनी जाती मेरी बात

इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजप्रताप ने ने पार्टी में कुछ असामाजिक तत्व आ गए हैं, जो पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लोग तेजस्वी और हमारे परिवार के लोगों का नाम इस्तेमाल कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने असहज होते हुए कहा कि पार्टी के लोग मेरी भी बात नहीं सुनना चाहते। भाई से भाई को लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर किसी भी कीमत पर पार्टी को तोड़ने नहीं दिया जाएगा।
ट्वीट कर चुगलों पर किया था हमला

लालू परिवार में फूट की बातें खुद तेजप्रताप के एक ट्वीट के बाद शुरू हुई थी। आरजेडी नेता ट्वीट के जरिए जहां खुद के द्वारका जाने की बात कही वहीं इशारों ही इशारों में तेजस्वी को सबकुछ सौंप देने की भी बात कही। इस दौरान उन्होंने कुछ ‘चुगलों’ (आलोचकों) की भी बात लिखी। तेजप्रताप ने ट्वीट किया कि मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछेक ‘चुगलों’ को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं । राधे राधे।
विवाद बढ़ा तो दी सफाई

इसके अलावा तेज प्रताप ने शनिवार को कहा था कि पार्टी में कुछ लोग उनकी नहीं सुन रहे हैं और उन्होंने अपने व छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने वाले राजद के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यहा मीडिया से कहा कि कभी-कभी मुझे पार्टी में उपेक्षा व दरकिनार किए जाने जैसा महसूस होता है। लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा, जिससे पार्टी की एकता को खतरा हो। तेजस्वी मेरे दिल के बहुत करीब हैं।
लालू के ‘राजनीतिक उत्तराधिकारी’ हैं तेजस्वी

बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी अपने छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को बनाया है। यही कारण है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजस्वी को जहां उपमुख्यमंत्री बनाया गया था, वहीं तेजप्रताप को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। लालू की गैरमौजूदगी में हुए उपचुनावों में राजद की जीत से राजनीति में तेजस्वी का कद बढ़ा है।

Hindi News / Political / बिहार: लालू यादव कुनबे में कलह पर बोलीं राबड़ी देवी, परिवार और पार्टी में ऑल इज वेल

ट्रेंडिंग वीडियो