केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का तंज- जो घर नहीं संभाल सकता वो देश क्या संभालेगा
मोदी सरकार का ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा कदम, सीबीआई मामले में मांगी रिपोर्ट
दरअसल, इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने के लिए राहुल गांधी ने पार्टी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में यह बैठक 7 फरवरी को होनी है। माना जा रहा है कि महासचिव बनने के बाद प्रियंका पहली बार कांग्रेस की इस बैठक में मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने 9 फरवरी को पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है पार्टी प्रदेश अध्यक्षों की इस बैठक में राहुल आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रयागराज में चल रहे अर्धकुंभ में भी शामिल हो सकती हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रयागराज के कुंभक्षेत्र में प्रियंका को गंगा की बेटी बताते हुए पोस्टर भी लगे थे।