राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से पीएम मोदी की अपील, अयोध्या मामले पर बोलते वक्त बरतें सावधानी
विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने शुक्रवार को किया खुलासा।
बृहस्पतिवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात।
पीएम मोदी ने पदाधिकारियों से कहा कि वह देश में शांति चाहते हैं।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात करते पीएम मोदी।
नई दिल्ली। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अगले दिन एक बड़ी जानकारी सामने आई है। विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने शुक्रवार को बताया कि पीएम मोदी ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से अपील की है कि अयोध्या से जुड़े किसी भी मामले पर बोलते वक्त सावधानी और संयम बरतें।
इससे पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास, महामंत्री चंपत राय और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरि ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने बुधवार को आयोजित की गई ट्रस्ट की पहली बैठक की जानकारी दी। ट्रस्ट के तीनों सदस्यों ने भूमिपूजन और शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित भी किया।
गौरलतब है कि बुधवार को ट्रस्ट की मैराथन बैठक हुई थी, जिसमें महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष और चंपत राय को महामंत्री बनाया गया। बैठक में राम मंदिर निर्माण और अन्य कार्यों के लिए 9 कमेटियां बनाई गई थीं। सभी सदस्यों को मंदिर निर्माण के संबंध में दायित्व भी सौंपी गया।
Hindi News / Political / राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से पीएम मोदी की अपील, अयोध्या मामले पर बोलते वक्त बरतें सावधानी