बता दें कि
लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी लड़ाई चरम पर पहुंच गया है। सियासी जंग के छठे चरण में गुरुवार को कुछ देर पहले बंगाल के बांकुरा में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि वह देश के पीएम को पीएम मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पीएम मोदी ने टीएमसी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ममता दीदी ने पहले सत्ता के नशे में बंगाल को बर्बाद किया, अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुली हैं। इस बार वो ऐसा सत्ता जाने के डर से ऐसा कर रही हैं
संविधान का अपमान करने पर उतारू हैं दीदी उन्होंने कहा कि दीदी देश के संविधान का अपमान कर रही हैं। वह देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उनको पाकिस्तान के पीएम को पीएम मानने में गर्व का अनुभव होता है। पीएम ने लोगों से कहा कि जब पश्चिम बंगाल में फानी तूफान आया था तो मैंने दीदी से इस तूफान से हुए बर्बादी को लेकर बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपने अहंकार के कारण पीएम से बात करना उचित नहीं समझा। जब हमारी सरकार ने बंगाल के अधिकारियों को सूचना देकर राहत कार्य को लेकर बैठक करने की सूचना दी तो उन्होंने बैठक आयोजित करने से इनकार कर दिया।