scriptपीएम मोदी: लोकतंत्र में राजनीतिक निष्‍पक्षता सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण | PM Modi: In democracy Political Neutrality is most important | Patrika News
राजनीति

पीएम मोदी: लोकतंत्र में राजनीतिक निष्‍पक्षता सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण

जनता ने दूसरी बार सेवा का मौका दिया
इस बार लोकसभा में सबसे ज्‍यादा महिला सांसद चुनकर आईंं
सदन में विपक्ष की सक्रिय भूमिका महत्‍वपूर्ण

Jun 17, 2019 / 11:39 am

Dhirendra

pm modi

पीएम मोदी: लोकतंत्र में पक्ष-विपक्ष से ज्‍यादा निष्‍पक्ष भाव महत्‍वूर्ण

नई दिल्‍ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने पहले से ज्‍यादा बड़े जनादेश के साथ सेवा का अवसर दिया है। आज नया सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के साथ नई आशाएं तथा स्वप्न जुड़े हैं।
अस्तित्व के संकट से गुजर रही कांग्रेस ?

https://twitter.com/ANI/status/1140485093909323777?ref_src=twsrc%5Etfw
सबसे ज्‍यादा महिला सांसद

उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में सबसे ज्‍यादा महिला वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही इस बार सबसे अधिक महिला सांसद सदन में चुनकर आई हैं।
मोदी सरकार 2.0 का लक्ष्यः स्‍वच्‍छ भारत अभियान की तर्ज पर हर घर तक पहुंचे पाइपलाइन से पानी

https://twitter.com/ANI/status/1140485953355542529?ref_src=twsrc%5Etfw
जनहित वाले निर्णय का समर्थन करे विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई दशकों के बाद किसी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। लोगों ने हमें देश की सेवा करने का अवसर दिया है। मैं, सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि उन निर्णयों का समर्थन करें, जो जनहित में हों।
हिंसा के खिलाफ देश भर में डॉक्‍टरों की हड़ताल, पश्चिम बंगाल में 119 ने सौंपा इस्तीफा

https://twitter.com/ANI/status/1140486239310819329?ref_src=twsrc%5Etfw
सदन की गरिमा को ऊपर उठाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष से ज्‍यादा निष्पक्षता की भावना महत्व रखती है। हम आने वाले पांच सालों के लिए इस सदन की गरिमा को ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे। इस काम में सक्रिय विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। विपक्ष को अपने संख्याबल की चिंता नहीं करनी चाहिए। मुझे आशा है कि सदन में चर्चा के दौरान वो सक्रिय रूप से बोलेंगे और सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।

Hindi News / Political / पीएम मोदी: लोकतंत्र में राजनीतिक निष्‍पक्षता सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण

ट्रेंडिंग वीडियो