डरपोक है सरकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार ने आज MSP पर, शहीद अन्नदाता के लिए न्याय पर और लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी जैसे मामलों पर चर्चा नहीं होने दी। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए उसे डरपोक बताया है। राहुल गांधी ने लिखा ‘जो छीने संसद से चर्चा का अधिकार, फेल है, डरपोक है वो सरकार।’
बता दें कि आज केंद्र सरकार ने संसद में कृषि कानूनों को रद्द करने संबंधी विधेयक पास कराया। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक नई मांग उठा दी है। कांग्रेस नेता का कहना है पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान करते हुए माना था कि हमसे गलती हुई है। ऐसे में राहुल गांधी ने मांग की है कि सरकार किसान आंदोलन में मारे गए अन्नदाताओं के परिजनों को मुआवजा दे।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था कि सरकार को ये तीनों कानून वापस लेने होंगे। देश के 3 से 4 पूंजीपतियों के आगे किसानों की शक्ति कमजोर नहीं हो सकती। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने संसद में एमएसपी पर कानून बनाने की मांग उठाई। बता दें कि कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार एमएसपी पर कानून नहीं बनाती, हम वापस नहीं जाएंगे।