अमरीका से लौंटी प्रियंका गांधी, सोनिया नहीं सबसे पहले कांग्रेस के इस नेता से घर मिलने पहुंची
चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेगा विपक्ष
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने इस दौरान 3 मुद्दों कृषि संकट, बेरोजगारी और संस्थाओं पर हमले पर चर्चा की है। जबकि पश्चिम बंगाल में चल रहे हालातों को लेकर विपक्ष मंगलवार को चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेगा। वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ताजा हालातों को लेकर सबने इसकी निंदा की है। अब मंगलवार को एक साथ बैठकर इस मुद्दे पर सामूहिक फैसला लिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस नेतृत्व के भी बैठक में शामिल होने की बात कही जा रही है।
मोदी सरकार का ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा कदम, सीबीआई मामले में मांगी रिपोर्ट
सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ जमकर हंगामा
आप को बता दें कि लोकसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने कोलकाता में सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ जमकर हंगामा किया और इसे राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ एजेंसी का दुरुपयोग बताया, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।