इमरजेंसी के गुनाह माफी के लायक है? उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में जिन लोगों ने अपनी जाने गंवाई, जिस तरह से उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की..ये माफी करने लायक है? इनकी गुनाहों के गली के हर मोड पर इनके गुनाहों के ढेर दिखेंगे।
पूरे परिवार के साथ माफी मांगे राहुल इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 1975 में देश में इमरजेंसी लागू करने को गलत बताए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर पलटवार किया था। गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस के गुनाहों और घोटालों के लिए राहुल गांधी पूरे परिवार के साथ देश से माफी मांगे। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि माफी केवल इमरजेंसी के लिए क्यों?