scriptमुख्तार अब्बास नकवी ने कहा – राहुल गांधी माफी मांगते थक जाएंगे, गुनाहों की गिनती कम नहीं होगी | Mukhtar Abbas Naqvi said. Rahul Gandhi will get tired of apologizing, the number of crimes will not be reduced | Patrika News
राजनीति

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा – राहुल गांधी माफी मांगते थक जाएंगे, गुनाहों की गिनती कम नहीं होगी

 कांग्रेस ने कई गुनाह किए हैं।
इमरजेंसी जैसा गुनाह माफी लायक नहीं।

Mar 03, 2021 / 01:57 pm

Dhirendra

mukhtar rahul_gandhi

किस-किस गुनाह के लिए माफी मांगेगे राहुल गांधी।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इमरजेंसी को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल जारी है। अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बयान के लिए उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी माफी मांगते-मांगते थक जाएंगे लेकिन उनके गुनाहों की गिनती खत्म नहीं होगी।
इमरजेंसी के गुनाह माफी के लायक है? उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में जिन लोगों ने अपनी जाने गंवाई, जिस तरह से उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की..ये माफी करने लायक है? इनकी गुनाहों के गली के हर मोड पर इनके गुनाहों के ढेर दिखेंगे।
पूरे परिवार के साथ माफी मांगे राहुल

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 1975 में देश में इमरजेंसी लागू करने को गलत बताए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर पलटवार किया था। गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस के गुनाहों और घोटालों के लिए राहुल गांधी पूरे परिवार के साथ देश से माफी मांगे। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि माफी केवल इमरजेंसी के लिए क्यों?

Hindi News / Political / मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा – राहुल गांधी माफी मांगते थक जाएंगे, गुनाहों की गिनती कम नहीं होगी

ट्रेंडिंग वीडियो