अभिनेत्री मुन मुन सेन ने चुनाव प्रचार मुहिम में राष्ट्रवाद और पाकिस्तान को मुद्दा बनाकर वोट बटोरने की कोशिश पर हताशा जाहिर की। यही नहीं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे अपने पुराने मित्रा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से फिर बात करेंगी। हालांकि मुन मुन सेन ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान को लेकर जिस तरह की विभाजनकारी नीति चल रही है वो बहुत खतरनाक है।
सेन ने ये भी कहा कि प. बंगाल में मैं अकेली उनकी दोस्त नहीं हूं, यहां उनके कई दोस्त हैं जो जरूरत पढ़ने पर उनसे बातचीत कर सकते हैं। सेन का ये बयान ऐसे समय आया है जब सीमा पार से लगातार घुसपैठिये जवानों पर हमले कर रहे हैं। ऐसे में इमरान से बातचीत का सेन का विवादित बयान प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ाने वाला साबित हो रहा है।