महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी में राज्यपाल? शिवसेना खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
महाराष्ट्र के राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी द्वारा राज्य में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को आमंत्रित करने के एक दिन बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से सरकार बनाने की योजना पर वार्ता की और पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को उनके साथ विचार-विमर्श करने के लिए मुंबई भेजा। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह शरद पवार से बात की और पवार के साथ आगे की चर्चा के लिए अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और मुझे जिम्मेदारी सौंपी है।”
NCP ने स्पष्ट किया अपना रुख- तीनों दलों के साथ आए बिना महाराष्ट्र में सरकार नहीं
उन्होंने आगे कहा कि तीनों नेता जल्द से जल्द पवार से मिलने मुंबई जा रहे हैं। सोमवार शाम सोनिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दो महत्वपूर्ण बैठकें करने के बाद भी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस का समर्थन देने के संबंध में अपना रुख स्पषट नहीं किया है।
महाराष्ट्र के सियासी हालत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान-शिवसेना और भाजपा एक समान
कांग्रेस ने शाम को एक बयान जारी कर कहा कि वह अपने गठबंधन सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ ‘आगे की चर्चा’ करेगी, जो राज्य में शिवसेना का समर्थन करने के लिए इच्छुक है।