पटना जाते वक्त राहुल गांधी के विमान में आई खराबी, दिल्ली लौटने को हुए मजबूर
जानकारी के अनुसार अगर राहुल गांधी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हैं तो इस लोकसभा चुनाव में दोनों पहली बार एक साथ होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले बुधचार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को वैधानिक दर्जा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि यह सबके लिए न्याय की पार्टी की अवधारणा का हिस्सा है।
वाराणसी में नामांकन से पहले पीएम मोदी का ट्वीटः बाबा विश्वनाथ की मर्जी के बिना कुछ संभव नहीं
इससे पहले पार्टी ने हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी. एस. हुड्डा द्वारा तैयार एक रिपोर्ट के आधार पर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर अपना एजेंडा जारी किया था। लेफ्टिनेंट जनरल डी. एस. हुड्डा ने 2016 में सीमापार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व किया था। वह उस समय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख थे।