पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा है कि, हम जो भी करते हैं इसमें राजनीति खोज लेते हैं। अच्छी बात को पीछे छोड़कर सिर्फ निगेटिव बात को ही आगे रखा जाता है। यहां भावनाओं को नहीं समझा जाता है।
यह भी पढ़ें – Kaali Poster Controversy: फिल्म मेकर लीना ने छेड़ा नया विवाद, अब ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया सीएम ममता ने कहा कि आप जब एक बच्चे के लिए कुछ बनाते हैं तो बच्चा बन के सोचना होगा। छात्र क्या सोचते है, ये सोचनी होगा। हर जगह का एक महत्व है। कुछ लोग तो चिल्लाने का काम ही करते है।
मेरे बोलने पर भी राजनीति होगी
टीएमसी चीफ ने कहा कि, पहले की कविता देखिए उसमें नबी से लेकर धर्म तक सब कुछ है। क्या आप ये भूल गए है कि हमारे ही छात्र हार्वड और कैम्ब्रिज चला रहे है, सिर्फ पढ़ने नहीं जाते हैं। अभी मैं ये बोल रही हूं तो इसमें भी राजनीति देखेंगे।
दरअसल ममता बनर्जी का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब उन्हीं की पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा के काली पोस्टर विवाद के बीच आए बयान को लेकर काफी आलोचना हो रहा है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा कर लिया है, लेकिन ममता की नसीहत कहीं ना कहीं महुआ का सपोर्ट करती नजर आ रही है।
क्या बोलीं महुआ मोइत्रा ?
महुआ मोइत्रा ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया था। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा था कि, “काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है।
यह भी पढ़ें – Kaali Poster Controversy: कनाडा के म्यूजियम ने हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने पर मांगी माफी, नहीं दिखाई जाएगी ‘काली’ फिल्म