scriptकेंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में 2021 में होंगे विधानसभा चुनाव! परिसीमन को तैयार चुनाव आयोग | Jammu Kashmir Assembly elections will be held in 2021 | Patrika News
राजनीति

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में 2021 में होंगे विधानसभा चुनाव! परिसीमन को तैयार चुनाव आयोग

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2021 में होने की संभावना जताई गई
जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद विधान सभा क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन
पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट आने में 8 से 12 महीने का समय लगेगा

Aug 26, 2019 / 03:30 pm

Mohit sharma

c2.png

नई दिल्ली। आर्टिकल 370 और 35ए हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर से एक और बड़ी खबर सामने आई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव 2021 में होने की संभावना जताई गई हैं।

 

c3.png

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद यहां चुनाव आयोग की ओर से विधान सभा क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन किया जाएगा।

हालांकि अभी राज्य के नए पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट आने में 8 से 12 महीने का समय लगेगा। अब चूंकि यह रिपोर्ट नवंबर 2020 तक आएगी, इसलिए 2021 में ही विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है।

इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि नवंबर में जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का सीजन शुरू हो जाता है।

मोदी सरकार का भ्रष्टाचार पर वार, CBIC के 22 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया

c.png

दरअसल, अब चुनाव आयोग ( Election Comission ) जम्मू-कश्मीर में परिसीमन कराने को पूरी तरह से तैयार है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पूरी योजना का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है, जिसको 14 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया 9 से 10 चरणों में पूरा करेगा।

चांद की तीसरी कक्षा में प्रवेश करने को तैयार Chandrayaan-2, ISRO के 19 सेंटर्स की पैनी नजर

c1.png

चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया गृह मंत्रालय से आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त होते ही आरंभ कर दी जाएगी।

रिपोर्ट में अनुसार चुनाव आयोग ने यह योजना साल 2000-2001 में उत्तराखंड के आधार पर तैयार की है।

गौरतलब है कि परिसीमन प्रक्रिया के दौरान जनसंख्या को सीमाओं के पुनर्वितरण और आवंटन का ध्यान रखा जाता है।

अटल-सुषमा और अरुण, एक साल के भीतर अस्त हो गए भाजपा के 5 सूरज

kashmir.jpeg

इस कार्य को अंजाम देने के लिए 4 सदस्यीय एक टीम गठित की जाएगी। राजनीतिक विश्लशेकों के अनुसार अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद वहां के मुखिया उपराज्यपाल होंगे।

परिसीमन के बाद विधानसभा की अधिकतम शक्ति 114 तक बढ़ जाएगी। हालांकि विधानसभा की 24 सीटों को पाक अधिकृत कश्मीर के लिए खाली छोड़ा जाएगा।

Hindi News / Political / केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में 2021 में होंगे विधानसभा चुनाव! परिसीमन को तैयार चुनाव आयोग

ट्रेंडिंग वीडियो