हीरोइन बनाने का लालच देकर महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब अपहरण के आरोपों के कुछ ही समय बाद सैन्यकर्मी की बेटी मीडिया के सामने आई गई। बेटी ने बताया कि वह अपने फ्रेंड के साथ रह रही थी। बता दें कि पूर्व सैन्यकर्मी ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी का आरएसपुरा सीट से भाजपा विधायक गगन भगत ने अपहरण किया है।
अमित शाह का मेगा प्लान, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए 543 सीटों पर नियुक्त किए जाएंगे प्रभारी
मीडिया के सामने आई बेटी
अपहरण के आरोप के बाद मीडिया के सामने आई पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी ने कहा कि वह परिवार के मर्जी के बिना एक लड़के से लव मैरिज करना चाहती है। इसको लेकर उसके परिवार को उसको तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं। इसलिए वह अपने दोस्त के घर रह रही है। इसके साथ ही लड़की ने भाजपा विधायक की तरफदारी कर उनको अच्छा इंसान बताया। उसने कहा कि मेरा परिवार पीडीपी का समर्थक रहा है इसलिए भाजपा विधायक पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि लड़की ने यह भी बताया कि वह अपने परिवार वालों को बताकर ही घर से बाहर गई थी।
भाजपा को बड़ा झटका? आजसू ने दिए एनडीए को छोड़ने के संकेत
कार्रवाई की जाएगी
बता दें कि इससे पहले जम्मू के पुलिस कप्तान विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया था कि अपहरण संबंधी मामले में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।