कश्मीर घाटी में आतंक का काम तमाम: पांच महीने में मारे गए 100 से अधिक कुख्यात आतंकी
राज्यपाल ने शाह को दी हालात की जानकारी
मलिक ने बैठक के बाद कहा कि गृहमंत्री के साथ घाटी में कानून-व्यवस्था और सीमांत इलाकों में कानून-व्यवस्था के हालात पर संक्षिप्त चर्चा हुई। मैंने उन्हें घाटी की प्रमुख समस्याओं और विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया। लेकिन हमने ज्यादातर बात हाल में हुए लोकसभा चुनावों के बारे में की। मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति बदल गई है।
गोवा: कांग्रेस विधायक और मेयर पर कैसीनो के बाहर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
सोमवार को फिर बैठक लेंगे शाह
वहीं खबर है कि अमित शाह ने सचिवों और सीमा प्रबंधन से लेकर आंतरिक सुरक्षा जैसे विभिन्न डिविजन के प्रमुखों के साथ एक संयुक्त बैठक की। सोमवार से वह सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों और अन्य पुलिस संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे।
नीतीश कुमार रविवार को करेंगे कैबिनेट का विस्तार, कहीं NDA छोड़ने की तैयारी तो नहीं?
सीमावर्ती इलाकों पर नए गृहमंत्री की खास नजर
सूत्रों ने कहा कि शाह ने नक्सली हिंसा पर भी चिंता जाहिर की और जिहादी समूहों की गतिविधियों पर भी चर्चा की, खासतौर से केरल और उससे सटे दक्षिण भारत के राज्यों में सक्रिय समूहों की। दूसरी ओर बीएसएफ के पूर्व प्रमुख ने कहा कि निश्चित रूप से शाह एक निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं। वह कई मोर्चो पर निर्णय लेंगे और निश्चित रूप से कश्मीर घाटी के हालात, और वामपंथी चरमपंथी हिंसा से प्रभावित इलाकों के हालात सुधारने की कोशिश करेंगे।