जीएफपी ने कहा – हम साथ
इस्तीफे की मांग से पहले ही सरकार के सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने बयान जारी किया है। जीएफपी ने कहा कि बीजेपी आलाकमान से बातचीत के बाद हमने फैसला किया है, हम राज्य सरकार के साथ हैं। ‘अच्छे और बुरे वक्त में’ हम सरकार के साथ रहने को ‘दृढ़’ हैं।
मंत्रियों ने नाराज थे सीएम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सावंत कैबिनटे का विस्तार कर सकते हैं। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने बताया कि सावंत मौजूदा कुछ मंत्रियों के कामकाज से खुश नहीं हैं।
बीजेपी को नहीं है साथियों की जरुरत
बता दें कि गोवा में हुए सियासी उलटफेर के बाद अब बीजेपी को किसी दूसरे दल के सहयोग की जरुरत नहीं है, क्योंकि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी के पास अब 27 विधायक है, जो पूर्ण बहुमत से अधिक है।