एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, अगर आपको सीट बदलने को लेकर कोई सवाल पूछना है तो प्रदेश नेतृत्व से पूछिए। उन्होंने आगे कहा कि वह मुझसे लगातार कह रहे हैं कि मैं अंतिम समय तक जहां से चाहूंगा, चुनाव लडूंगा। इसलिए अब मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन मैंने यह जरूर कहा था कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ और सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ूंगा।’
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि नवादा सीट से टिकट न मिलने पर आपको कितना दुख है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘राजनीति में इमोशन के लिए कोई जगह नहीं होती। मैं शुरू से ही पार्टी का कार्यकर्ता था और आगे भी रहूंगा।
गिरिराज सिंह ने कहा कि नवादा और बेगूसराय दोनों की जनता से स्नेह बना रहेगा। नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हुई या नहीं, यह मैं नहीं जनता हूं।