नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सियासत ( Jammu Kashmir Politics ) गर्मा गई है। NSA अजीत डोभाल ( NSA Ajit doval ) के दौरे के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती पर राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ( Former CM Farooq Abdullah ) ने सवाल उठाया है।
अब्दुल्ला ने कहा है कि अनुच्छेद 35ए ( Article 35A ) को नहीं हटाया जाना चाहिए। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम चाहते हैं कि राज्य में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाएं।
घाटी में लगातार सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। फारूक अब्दुल्ला का बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले रविवार को ही पीडपी नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी आर्टिकल 35ए को लेकर अपना रुख साफ किया था।
अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य इस वक्त शांतिपूर्ण दौर से गुजर रहा था, सुरक्षा बलों को भेजे जाने के बाद लोगों में संशय पैदा हो गया है। …तो हटानी पड़ेगी हर धारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जो लोग धारा 35ए हटाते हैं, उन्हें संविधान की हर धारा हटानी होगी। अब्दुल्ला ने कहा कि 1947 के दौर में जाकर हर धारा को खत्म करना होगा।
इससे पहले मुफ्ती ने दिया बयान आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को पीडीपी के 20वें स्थापना दिवस पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था कि धारा 35ए से छेड़छाड़ करना, बारूद में आग लगाने जैसा है। जो भी इससे छेड़छाड़ करेगा उसका हाथ ही नहीं जिस्म भी जल कर राख हो जाएगा।