बीजेपी के कंद्रीय नेतृत्व के आह्वान का इंतजार
सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विपक्ष के नेता माइकल लोबो और अन्य 9 कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने के लिए समझौता किया है। बताया जा रहा है कि ये विधायक कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। इनकों बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार इन्होंने किसी विशेष पद या कैबिनेट बर्थ के लिए कोई वादा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 मौजूदा और 3 पूर्व सांसद TMC के संपर्क में
गोवा कांग्रेस टूटने की कगार पर
आपको बता दें कि गोवा में कांग्रेस के मात्र 11 विधायक है। इनमें से अब 9 विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे है। अगर ऐसा होता है कि तो गोवा में कांग्रेस पार्टी टूट जाएगी। दल बदलने वाले विधायकों पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा सकती। इस प्रकार से गोवा से कांग्रेस का सफाया होता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें – चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के मामले में फंसे कार्ति चिदंबरम, आवास पर सीबीआई का छापा
आपको बता दें कि गोवा के विधानसभा में कुल 40 सदस्य है। जिनमें से 20 बीजेपी के पास है। वहीं 11 कांग्रेस विधायक है। जबकि एमजीपी के 2 सदस्य और तीन निर्दलीय हैं।