scriptचीन के साथ सीमा विवाद पर लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह: हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं | Patrika News

चीन के साथ सीमा विवाद पर लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह: हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं

भारत-चीन विवाद को लेकर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान।
राजनाथ सिंह ने बताया कि चीन ने कब्जा रखी है भारत की काफी जमीन।

Defence Minister Rajnath Singh statement on India-China border issue, in Lok Sabha

Defence Minister Rajnath Singh statement on India-China border issue, in Lok Sabha

15 Sep, 2020 | 04:08 PM

मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल ऊंचा है।

सैनिकों के लिए उपयुक्त कपड़ों, निवास स्थान और आवश्यक रक्षा सामग्री का प्रावधान किया जा रहा है। वे अत्यधिक ऑक्सीजन और अत्यधिक ठंडे तापमान में कुछ ऐसा करने में सक्षम हैं जो सियाचिन और करगिल पर पिछले कई वर्षों में किया है।

लद्दाख में चीन लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर पर अवैध कब्जे किए है। इसके अलावा 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान ‘सीमा समझौते’ के तहत पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से चीन तक अवैध रूप से 1 लाख 80 हजार वर्ग किमी को सीज किया।

अतीत में भी हमने चीन के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में लंबे समय तक गतिरोध की स्थितियां देखी थीं, जिन्हें शांति से हल किया गया था। भले ही इस साल स्थिति दोनों सेनाओं के पैमाने और घर्षण बिंदुओं की संख्या के मामले में बहुत अलग है, हम शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चीनी पक्ष ने 15 जून को गालवान में एक हिंसक झड़प की। हमारे बहादुर सैनिकों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया और चीनी पक्ष के भी कई सैनिकों को मारकर उन्हें बड़ी चोट पहुंचाई।

मैं इस सदन से एक प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध करता हूं कि हम अपने सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों जो भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।

मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल ऊंचा है। इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए। पीएम की लद्दाख यात्रा ने संदेश दिया है कि भारत के लोग भारतीय सशस्त्र बलों के पीछे खड़े हैं।

चीनी सैनिकों का हिंसक आचरण पिछले सभी समझौतों का उल्लंघन है। हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए हमारे सैनिकों ने क्षेत्र में काउंटर तैनाती की है।

चीनी रक्षा मंत्री के साथ बैठक में मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां हमारे सैनिकों ने हमेशा सीमा प्रबंधन के लिए एक जिम्मेदार दृष्टिकोण अपनाया था, लेकिन साथ ही साथ भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हमारे दृढ़ संकल्प के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस सांसदों ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा से वॉकआउट किया।

15 Sep, 2020 | 03:00 AM

लद्दाख में भारत की हजारों किलोमीटर भूमि कब्जाए है चीनः रक्षा मंत्री

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के जारी विवाद के बारे में जानकारी दे रहे हैं। पिछले चार महीने से पूर्वी लद्दाख स्थित एलएसी पर चीन के साथ जारी विवाद, तनाव और झड़प को लेकर संसद में उठे इसके मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसदों को इस बारे में अवगत करा रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा, “यह सदन अवगत है चीन, भारत की करीब 38,000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर अनधिकृत कब्जा लद्दाख में किए हुए है। इसके अलावा 1963 में एक तथाकथित बाउंडरी एग्रीमेंट के तहत पाकिस्तान ने PoK की 5180 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन अवैध रूप से चीन को सौंप दी है।

उन्होंने कहा कि यह भी बताना चाहता हूं कि अभी तक भारत-चीन के बॉर्डर इलाके में कॉमनली डेलीनिएटिड LAC नहीं है और LAC को लेकर दोनों की धारणा अलग-अलग है।

मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

चीन ने एलएसी और आंतरिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सेना की बटालियन और सेनाएं जुटाई हैं। पूर्वी लद्दाख, गोगरा, कोंगका ला, पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण में कई घर्षण बिंदु हैं। भारतीय सेना ने इन क्षेत्रों में की है काउंटर तैनाती।

भारत और चीन दोनों सहमत हैं कि भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए, द्विपक्षीय संबंधों के आगे विकास के लिए आवश्यक है।

भारत और चीन सीमा मुद्दा अनसुलझा है। अब तक, पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान नहीं हुआ है। चीन ने सीमा पर असहमति जताई है।

चीन सीमा के पारंपरिक और प्रथागत संरेखण की पहचान नहीं करता है। हम मानते हैं कि यह संरेखण अच्छी तरह स स्थापित भौगोलिक रियासतों पर आधारित है।

हमने चीन को राजनयिक चैनलों के माध्यम से बताया है कि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव के प्रयास द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन थे।

Hindi News / Political / चीन के साथ सीमा विवाद पर लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह: हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं

ट्रेंडिंग वीडियो