पहले दिन 1.91 लाख लोगों को लगा टीका, कोई Hospitalisation नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय
विपक्षी पार्टियों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब कोरोना वायरस के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का काम खत्म हो जाएगा, तब पचास साल से अधिक वाले लोगों के लिए टीकाकरण का काम शुरू होगा, उस समय राजनीतिक या सरकार में शामिल लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे। दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कम समय में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए देश के वैज्ञानिकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन बनने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैज्ञानिकों के संपर्क में थे।
मोबाइल से हटाई गई अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून, जानिए किसकी होगी नई आवाज?
एक सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की जनता को हमारे वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही सरकार भी कोरोना वैक्सीन को लेकर देश की जनता को आश्वस्त कर रही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के जनता को कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसका फाइन ट्रायल हो चुका है और परिणाम पूरी तरह से आश्वस्त करने वाले हैं। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से कोरोना महामारी का मुकबला किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।