सरकार पूरी तरह असफल दरअसल,गोवा कांग्रेस (goa congress) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कोविड-19 (covid-19) महामारी से निपटने को लेकर सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है। बड़े पैमाने पर कुप्रबंधन की वजह से ही देश में लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस महामारी में न जाने कितने लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, कई बच्चों के सिर पर हाथ फेरने वाला भी कोई नहीं बचा है।
केंद्र ने किया था संपूर्ण टीकाकरण का ऐलान कांग्रेस ने इस सब के लिए केंद्र सरकार (modi government) को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे और ही कभी इसके लिए सरकार को माफ करेंगे। गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस साल के अंत तक सौ संपूर्ण टीकाकरण का ऐलान किया था। बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस (congress) कई बार कोरोना से बिगड़ते हालातों के लिए केंद्र सरकार को घेर चुकी है।
अगर भारत में कोरोना मामलों की बात करें तो महामारी देश में फिर से कहर बरपाती नजर आ रही है। हर रोज कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 42,618 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 330 मरीजों की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार तक देश में कोरोना के 67.65 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।