scriptCM बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- अडानी को खदान सौंपने में राज्य सरकार रोड़ा, इसलिए कर रही हटाने का षडय़ंत्र | CM Baghel attacked the central government, said - conspiracy Raipur | Patrika News
राजनीति

CM बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- अडानी को खदान सौंपने में राज्य सरकार रोड़ा, इसलिए कर रही हटाने का षडय़ंत्र

CM Baghel Targeted Central Government: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी और केंद्र सरकार को गंभीर आरोप लगाए हैं…

Aug 29, 2023 / 10:12 am

Khyati Parihar

CM Baghel attacked the central government, said - conspiracy

CM बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

CM Baghel Attacked Central Government: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी और केंद्र सरकार को गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लोगों का ध्यान भटकाकर छत्तीसगढ़ की खदानों को अडानी को देने का षडय़ंत्र किया जा (CG politics) रहा है।
एचएससीएल की खदान अडानी को दी। एनएमडीसी, जो ङ्क्षहदुस्तान का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पाद है, उसे हटाकर अडानी को दे रहे थे। मुख्य बात यह है कि अडानी को नहीं दे पा रहे हैं। राज्य सरकार बीच में खड़ी है। इसलिए राज्य सरकार को कैसे भी अपदस्थ करने का षडय़ंत्र केंद्र सरकार कर रही है।
यह भी पढ़ें

महिलाएं भरेंगी उड़ान ! गारमेंट मेकिंग ट्रेनिंग के तहत मिलेगी ये खास सुविधाएं…बस करना होगा यह काम

CM Bhupesh Baghel Targeted Adani: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में कानून का राज है। 5 साल पहले छत्तीसगढ़ लगातार नक्सली समस्या से जल रहा था। अब हमने उसे बहुत पीछे धकेल दिया है। उनका क्षेत्र बहुत सीमित हो गया है। भाजपा को खून, हिंसा और घृणा पसंद है। इसी कारण उनके कार्यकाल में नक्सल गतिविधियां बढ़ी। अब जब शांत हो रहा है तो ईडी और आईटी के माध्यम से गर्म किया जा रहा है।
राहुल मेला ग्राउंड में करेंगे युवाओं से बात

राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम ने कहा, 2 सितंबर को होने वाले युवा सम्मेलन में शामिल होने राहुल गांधी रायपुर आ रहे। वे मेला ग्राउंड में मितान (Raipur Politics News) क्लब, युवा किसान सहित अभी युवाओं से बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें

Inspire Award Scheme 2023: अब छात्रों को घर बैठे मिलेंगे इतने हजार रुपए, बस ऑनलाइन करना होगा ये काम…

कार्रवाई करने के बाद भी बदनाम कर रहे

महादेव ऐप को लेकर सीएम ने कहा, महादेव ऐप देश के बहुत से राज्यों में फैला हुआ है। भाजपा शासित कोई भी राज्य बताएं, जिसने महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई की हो। इनका हैड ऑफिस दूसरे प्रदेशों में है। इसके बावजूद हमने कार्रवाई की और हमें ही बदनाम (CM Bhupesh Baghel) कर रहे हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में इनका कोई ऑफिस नहीं है। जो खिलाने वाले हैं, वो जरूर यहां के हैं।
20 मार्च 2022 को पहली एफआईआर दुर्ग में दर्ज हुई थीं। इसके बाद लगातार कार्रवाई थी। अब तक 72 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 449 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। 151 लैपटॉप, 885 मोबाइल जब्त हुए हैं। 41 लाख की नकदी, डेढ़ करोड़ की सामग्री और 16 करोड़ रुपए की राशि सीज की गई। हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं, तो हम पर मिलीभगत की बात कर रहे हैं। केवल राज्य सरकार को बदनाम करना उद्देश्य है।

Hindi News / Political / CM बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- अडानी को खदान सौंपने में राज्य सरकार रोड़ा, इसलिए कर रही हटाने का षडय़ंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो