scriptCG Assembly Election 2023 : इस जिले में अंधेरों में डूबा विकास, किराए मकान के भरोसे चल रहा सरकारी दफ्तर | CG Assembly Election 2023 : koria seath assembly election | Patrika News
राजनीति

CG Assembly Election 2023 : इस जिले में अंधेरों में डूबा विकास, किराए मकान के भरोसे चल रहा सरकारी दफ्तर

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 बैकुंठपुर के पहले मतदान केंद्र वाले ग्राम पंचायत जगतपुर का आश्रित ग्राम बारबांध बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा है।

Jul 03, 2023 / 12:56 pm

Kanakdurga jha

CG Assembly Election 2023 : इस जिले में अंधेरों में डूबा विकास, किराए मकान के भरोसे चल रहा सरकारी दफ्तर

CG Assembly Election 2023 : इस जिले में अंधेरों में डूबा विकास, किराए मकान के भरोसे चल रहा सरकारी दफ्तर

योगेश चंद्रा

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 बैकुंठपुर के पहले मतदान केंद्र वाले ग्राम पंचायत जगतपुर का आश्रित ग्राम बारबांध बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा है। वहीं नवीन तहसील पोड़ीबचरा के 33 ग्राम पंचायत दो जिले के बीच में फंस गए हैं। ग्रामीण अपना कामकाज कराने कभी कोरिया जिला तो कभी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (एमसीबी) जिला जाने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें

हरी-भरी सब्जियां और फल खाने से कमजोर हो रहा है दिल, लीवर, गुर्दा

CG Assembly Election 2023 : बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में नवीन तहसील बचरापोड़ी को बनाया गया है। इस नवीन तहसील को कोरिया जिले में रखा है। इसलिए कोरिया में प्रशासनिक कंट्रोल है। लेकिन नवीन तहसील दूसरे जिले एमसीबी के ब्लॉक खड़गवां में है। तहसील के सारे गांव का राजस्व संबंधी कामकाज कोरिया में होता है। (cg vidhnsabha वहीं बाकी कामकाज थाना, जनपद पंचायत, फॉरेस्ट कार्यालय, शिक्षा-स्वास्थ्य संबंधी ब्लॉक मुख्यालय खड़गवां यानी एमसीबी जिले के भरोसे होता है।
यह भी पढ़ें

बारिश शुरू फिर भी सड़कों की खुदाई, कई नालों का निर्माण भी नहीं हुआ पूरा

CG Assembly Election 2023 : कोरिया से विभाजित होकर नवीन जिला एमसीबी के अस्तित्व में आने के बाद 33 ग्राम पंचायतों को कामकाज के लिए दो-दो जिलों की दौड़ लगानी पड़ रही है। इसी विधानसभा में कोरिया जिला मुख्यालय है। (cg vidhansabha chunav) इसलिए शहर में विकास कार्य कराए गए हैं। हालाकि शहर के बीच से सड़क गुजरी है, जिसे चौड़ीकरण कराने की मांग उठती रहती है। लेकिन चुनावी वर्ष में चौड़ीकरण कराने राशि आवंटित हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

PM मोदी की सभा : साइंस कॉलेज में बन रहा पंडाल, लाखों लोगों को जुटाने की हो रही व्यवस्था, तैयार हुआ शेड्यूल

25 साल से एसपी कार्यालय नहीं बना, कई दफ्तर किराए के मकान पर

CG Assembly Election 2023 : कोरिया जिले का मुख्यालय बैकुंठपुर है। विधानसभा क्रमांक 3 का नाम भी बैकुंठपुर ही रखा गया है। वर्ष 1998 में जिला गठन हुआ। फिलहाल 25 साल बीत चुके हैं। लेकिन आज तक एसपी कार्यालय नहीं बन पाया है। वहीं क्रेडा, आरटीओ, नापतौल, जिला आयुर्वेद सहित अन्य कार्यालय किराए के मकानों पर चल रहे हैं। (cg election 2023) हालाकि जिला बनने के इतने साल बाद नवीन जिला अस्पताल भवन मिल पाएगा। अभी जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में संचालित है।

Hindi News / Political / CG Assembly Election 2023 : इस जिले में अंधेरों में डूबा विकास, किराए मकान के भरोसे चल रहा सरकारी दफ्तर

ट्रेंडिंग वीडियो