scriptजातिगत जनगणना पर केंद्र के इंकार से गुस्साए लालू यादव, पूछा- आखिर पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों? | central government denies for caste census lalu prasad yadav angry | Patrika News
नई दिल्ली

जातिगत जनगणना पर केंद्र के इंकार से गुस्साए लालू यादव, पूछा- आखिर पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों?

केंद्र सरकार ने बिहार में जातिगत जनगणना (caste census) से इंकार कर दिया है। इसको लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर से तूफान आ गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) ने केंद्र सरकार के इस रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है। लालू का कहना है कि आखिर सरकार को पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों है।

नई दिल्लीSep 24, 2021 / 03:05 pm

Nitin Singh

lalaluuuu.jpg

लालू प्रसाद यादव

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बिहार में जातिगत जनगणना (caste census) से इंकार कर दिया है। दरअसल, केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दायर कर कहा है कि सरकार पिछड़ी जातियों की जनगणना के पक्ष में नहीं है। इसको लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर से तूफान आ गया है। तमाम विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार सहित बिहार सरकार पर भी हमलावर हैं। वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) ने केंद्र सरकार के इस रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है। लालू का कहना है कि आखिर सरकार को पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों है।
लालू ने केंद्र से पूछा ये सवाल

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इस देश में जानवरों और पेड़ों की गिनती की जा सकती है, लेकिन पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के इंसानों की गिनती नहीं की जा सकती। क्या पिछड़ों का महत्व इस देश में जानवरों से भी कम है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आखिर सरकार को पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों है। ऐसी सरकार और इन वर्गों के मंत्रियों और सांसदों का बहिष्कार होना चाहिए।
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1441278517862232069?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1441280762221760515?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम मोदी से मिले थे बिहार के नेता

बता दें कि जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से दायर याचिक के जवाब में अपना पक्ष रखा है। केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर साफ तौर पर कहा है कि जाति आधारित जनगणना प्रशासन के स्तर से कठिन है। इसके बाद से केंद्र के इस रवैये की जमकर आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें: टेंडर विवाद मामले में पप्पू यादव की CM नीतीश कुमार से अपील, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के कई पार्टियों के नेताओं ने राज्य में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सभी नेताओं पर चेहरे पर संतोष की भावना दिखी थी। पीएम से मुलाकात के बाद नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से उनकी बात सुनी है और जल्द ही वो इस संबंध में अपना निर्णय लेंगे। हालांकि इन नेताओं को सरकार से ऐसे रवैये की उम्मीद तो कतई नहीं थी।

Hindi News / New Delhi / जातिगत जनगणना पर केंद्र के इंकार से गुस्साए लालू यादव, पूछा- आखिर पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो