मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बयान
मामला खोर्धा मंडल ( Khordha Mandal ) से सामने आया है। यहां के अध्यक्ष मंगुली जेना ( Manguli Jena ) पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। भाजपा ने इस वारदात के विरोध में बंद बुलाया है। इस घटना पर बात करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ( Naveen Pattnaik ) ने कहा, ‘मैं खोर्धा में हुए इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। इसके साथ ही चुनाव आयुक्त से अनुरोध करता हूं कि पुलिस को निर्देश दें कि वह इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करे। हालांकि सीएम ने हत्या पर प्रतिक्रिया दी है, लेकिन भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रधान ने इस हत्या के बहाने पटनायक सरकार पर निशाना साधा।
‘घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं नवीन बाबू’
हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा प्रधान ने कहा, ‘इस हत्या का बदला ‘बुलेट’ से नहीं बल्कि ‘बैलट’ से देना होगा। राज्य के सीएम नवीन बाबू इस पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं।’ आपको बता दें कि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हत्या के पीछे का क्या कारण था। जानकारी के मुताबिक हत्या के विरोध में भाजपा ने सोमवार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खोर्धा बंद का आह्वान किया है।
16 अप्रैल को पीएम का भुवनेश्वर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओडिशा के भुवनेश्वर में 16 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करना है। जानकारी यह भी है कि एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक पीएम एक रोड शो भी करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में भी एक भाजपा के कार्यकर्ता का शव उनके कार्यलय के पास लटका मिला था। इसके अलावा बीते हफ्ते छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के एक काफिले पर नक्सली हमला हुआ था।