scriptबैरकपुर से भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुन सिंह घायल, पश्चिम बंगाल में फिर भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता | Barrackpore BJP candidate Arjun Singh injured in BJP-TMC activist figh | Patrika News
राजनीति

बैरकपुर से भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुन सिंह घायल, पश्चिम बंगाल में फिर भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता

बैरकपुर हिंसा में अर्जुन सिंह घायल,
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान के दौरान झड़प की सूचना
सात लोकसभा सीटों पर सुबह से जारी है मतदान
भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप

May 06, 2019 / 12:37 pm

Dhirendra

voting
नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हिंसक घटनाओं का दौर जारी है। चौथे चरण की तरह पांचवे चरण में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच मतदान के दौरान झड़प की सूचना हैा यह घटना बैरकपुर में हुई है। बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया, जबकि टीएमसी ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को संपन्‍न चौथे चरण के मतदान के दौरान भी आसनसोन और बीरभूम में हिंसक घटनाएं हुईं थी।
https://twitter.com/ANI/status/1125238076840660993?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा ने लगाया हमले का आरोप

बैरकपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुन सिंह का कहना है कि मोहनपुर इलाके में मेरे ऊपर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। टीएमसी के कार्यकर्ता मुझे पोलिंग बूथ से बाहर खींच लाए। मेरे सामने भाजपा समर्थित मदाताओं को धमकाया गया। इस घटना में अर्जुन सिंह को चोटें भी आई हैं।
चुनाव आयोग ने रमजान के दौरान मतदान का समय बदलने की मांग खारिज की

टीएमसी ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप

दूसरी तरफ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर ही गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, तभी भाजपा प्रत्याशी वहां आए और हंगामा करने लगे। सुरक्षाबलों के जवानों ने स्थिति को काबू में कर लिया है। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र से हटा दिया गया है।
लोकसभा चुनावः पीएम की बातों से नाराज क्यों होती हैं सीएम ममता बनर्जी, कहीं इस बात का अंदेशा तो नहीं!

7 सीटों पर जारी है मतदान

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बैरकपुर, बनगांव, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग, उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / बैरकपुर से भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुन सिंह घायल, पश्चिम बंगाल में फिर भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता

ट्रेंडिंग वीडियो