राहुल के इस वीडियो के बाद बीजेपी का पलटवार आया। बीजेपी (
BJP ) अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने इसे एक बार फिर राहुल की असफल लॉन्चिंग बता डाला।
मानसून ने बदली अपनी चाल, देश के इन राज्यों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो, बोले- पीएम मोदी ने चुनाव जीतने के लिए पेश की मजबूत नेता की नकली छवि, अब चीन उठा रहा इसका फायदा वर्षों से एक राजवंश नरेंद्र मोदी को बर्बाद करने में जुटाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, वर्षों से, एक राजवंश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उनके के लिए दुख की बात है कि पीएम मोदी का 130 करोड़ भारतीयों के साथ जुड़ाव लगातार गहरा होता जा रहा है।
पीएम मोदी जनता के लिए जीते और काम करते हैं। जो लोग उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं, वे केवल अपनी ही पार्टी को बर्बाद कर देंगे। आरजी रिलॉन्च प्रोजेक्ट का विफल संस्करण
नड्डा यहीं नहीं थमे। उन्होंने कहा- ‘हमने एक बार फिर ‘आरजी रिलॉन्च प्रोजेक्ट’ का विफल संस्करण देखा। राहुल गांधी जी, हमेशा की तरह, तथ्यों पर कमजोर और बदनामी करने पर मजबूत थे।
नड्डा ने कहा- रक्षा और विदेश नीति के मामलों का राजनीतिकरण करने की कोशिश, उनके 1962 के पिछले पापों को धोने और भारत को कमजोर करने की एक राजवंश की हताशा को दर्शाता है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि- ‘1950 के दशक से, चीन ने एक ऐसे राजवंश में रणनीतिक निवेश किया है, जिसने उसे समृद्ध लाभांश दिया है। 1962 को याद करें, यूएनएससी सीट को छोड़ देना, चीन को बहुत सारी जमीन खो देना, यूपीए के समय बहुत धूमधाम से एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाना, राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड और बहुत कुछ।’ चीन को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई।
ये था राहुल गांधी का वार राहुल गांधी ने सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 56 इंच का सीना दिखाने वाली मजबूत नेता की नकली छवि गढ़ी। चीन इसका फायदा उठा रहा है और भारत के लिए बड़ी मुश्किल बन चुकी है।
राहुल ने कहा यह साधारण सीमा विवाद नहीं। मेरी चिंता है कि चीनी हमारे इलाके में बैठे हैं। सवाल यह है कि चीन की सामरिक रणनीति क्या है? चीनी बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाते।’