इंटरपोल की ली जाएगी सहायता
मोहम्मद यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार हसीना के प्रशासन के तहत मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच करेगी, जिसमें कथित जबरन गायब किए गए लोगों को इस न्याय प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। बांग्लादेश ने हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने में इंटरपोल की सहायता भी मांगी है।
पहले चुनाव सुधार, फिर चुनाव- यूनुस
अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने मुख्य एडवाइजर ने रविवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, देश में हर किसी के मन में यह सवाल है कि चुनाव कब होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। एक बार चुनाव सुधारों पर निर्णय हो जाए तो आपको बहुत जल्द चुनाव का रोडमैप मिल जाएगा। चुनाव आयोग (ईसी) का गठन शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग का गठन कुछ ही दिनों में हो जाएगा। तब से, चुनावों की व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी उन (चुनाव आयोग) पर आ जाएगी।