ICMR बलराम भार्गव बोले- भारत में Coronavirus का Community Transmission नहीं
असल में लालू के जन्मदिन के मौके पर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के तीसरे पुत्र तरुण यादव कहां हैं, जिनके नाम से जमीन रजिस्ट्री हुई है। नीरज कुमार राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने शासन काल में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी, जिसमें उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और तरुण यादव का नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि आखिर ये तरुण यादव है कौन? मंत्री ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार को इस बात को लेकर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आखिर उनके परिवार में कोई तरुण यादव है या नहीं?
COVID-19: Delhi में वेतन न मिलने से नाराज Docters, सामूहिक इस्तीफा की दी धमकी
मंत्री नीरज ने दस्तावेजों के आधार पर राजद प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ ही तरुण यादव के नाम पर जमीन खरीदी है। जमीनों की इन खरीदफरोख्त में बने दस्तावेजों के अनुसार तरुण यादव के पिता लालू प्रसाद ही हैं। उन्होंने कहा कि जमीन रजिस्ट्री के दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में खरीदी गई इस जमीन की रजिस्ट्री में तेजप्रताप और तरुण यादव का नाम है।
Coronavirus Crisis: महानगरों से जाने वालीं Trains Full, छोटे शहरों से खाली लौट रही गाड़ियां
COVID-19: Rahul Gandhi अमरीकी डिप्लोमेट से करेंगे बातचीत, Corona Crisis पर होगी बातचीत
मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 1989 में तेज प्रताप यादव का जन्म हुआ, जबकि उनके नाम पर रजिस्ट्री पांच साल बाद यानी 1994 में ही कर दी गई। ऐसे में एक नाबालिग के नाम जमीन कैसे खरीदी गई।।