scriptBihar Election Result 2020: RJD के लिए चिंता की खबर, हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव पिछड़े | Bihar Election Result 2020: RJD Leader Tej Pratap behind At Hasanpur seat | Patrika News
राजनीति

Bihar Election Result 2020: RJD के लिए चिंता की खबर, हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव पिछड़े

HIGHLIGHTS

Bihar Assembly Election Result 2020 Live Updates: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव ( Tejpratap yadav ) ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र ( Hasanpar assembly seat ) से पीछे चल रहे हैं।

Nov 10, 2020 / 11:14 am

Anil Kumar

tejpratap.jpg

Bihar Election Result 2020: RJD Leader Tej Pratap behind At Hasanpur seat

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election Result 2020 ) के परिणाम धीरे-धीरे अब साफ होता जा रहा है। एनडीए अब महागठंबधन से आगे निकल चुका है। इससे पहले तमाम एक्जिट पोल ( Exit Polls ) में राजद नेता तेजस्वी यादव ( Tejashvi Yadav ) के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन ( Mahagathbandhan ) को बड़ी जीत हासिल होने का अनुमान व्यक्त किया गया था।

लेकिन राजद के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव ( Tejpratap yadav ) ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र (Hasanpar assembly seat) से पीछे चल रहे हैं।

Bihar Election Result: JDU और RJD के बीच कांटे की टक्कर, बहुमत नहीं मिला तो क्या होगा?

तेजप्रताप यादव अपनी पिछली सीट महुआ को छोड़ समस्तीपुर (Samastipur) जिले के हसनपुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

JDU+ गठबंधन बहुत से आगे

अभी तक के रूझानों के अनुसार, एनडीए महागठबंधन से काफी आगे निकल गई है। एनडीए बहुत के आंकड़े को पार करते हुए 132 सीटों पर आगे चल रही है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 132 सीटों पर एनडीए आगे है। इसमें भाजपा 73 सीटों पर आगे है, जबकि जेडीयू 50 सीटों पर आगे है। वहीं महागठबंधन 100 सीटों से नीचे सिमटती नजर आ रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xcm4l

Hindi News / Political / Bihar Election Result 2020: RJD के लिए चिंता की खबर, हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव पिछड़े

ट्रेंडिंग वीडियो