scriptदिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला बरकरार रखा, अब एजेएल को खाली करना होगा ‘हेराल्‍ड हाउस’ | big setback for congress High Court order AJL vacate Herald house | Patrika News
राजनीति

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला बरकरार रखा, अब एजेएल को खाली करना होगा ‘हेराल्‍ड हाउस’

एजेएल ने सिंगल बेंच के निर्णय को डबल बेंच में दी थी चुनौती
उच्‍च न्‍यायालय दलील से सहमत नहीं
डबल बेंच ने 18 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था

Feb 28, 2019 / 12:16 pm

Dhirendra

ajl

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला बरकरार रखा, अब एजेएल को खाली करना होगा ‘हेराल्‍ड हाउस’

नई दिल्‍ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने सिंगल बेंच के आदेश को बरकरार रखते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को हेराल्ड हाउस खाली करने को कहा है। लोकसभा चुनाव से पहले हाईकोर्ट का फैसला कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अभी कोर्ट ने यह तय नहीं किया है कि एजेएल को हेराल्‍ड हाउस को कब तक खाली करना है। इससे पहले याचिकाकर्ता और केंद्र सरकार की दलीलें सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने 18 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
येदियुरप्पा बोले- देश में पीएम मोदी की लहर, कर्नाटक में जीतेंगे 28 में से 22 सीटें

एजेएल ने दी थी सिंगल बेंच को चुनौती
बता दें कि पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 21 दिसंबर, 2018 को दो हफ्ते में हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश दिया था। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) ने सिंगल बेंच के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच में जनवरी, 2019 में चुनौती दी थी। डबल बेंच में लगाई गई याचिका में 21 दिसंबर के फैसले पर तुरंत रोक लगाने की मांग की थी। साथ ही याचिका में कहा गया था कि न्याय के हित में इमारत खाली करने के आदेश पर रोक लगाना जरूरी है। रोक नहीं लगी तो ये कभी न पूरा होने वाला नुकसान होगा।
मसूद को ब्‍लैकलिस्‍ट करने के मुद्दे पर UN में अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रस्…
दिल्‍ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने एजेएल की इस दलील को नहीं माना और हेराल्‍ड हाउस को खाली करने का आदेश दिया है।

Hindi News / Political / दिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला बरकरार रखा, अब एजेएल को खाली करना होगा ‘हेराल्‍ड हाउस’

ट्रेंडिंग वीडियो