झाड़ू लगाने वाले पीएम की सांसद साध्वी प्रज्ञा बोलीं- ‘नाली साफ कराने के लिए MP नहीं बनी हूं’
ओवैसी ने कहा, ‘मुझे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ। मैं उनकी ओर से किए गए इस अप्रिय बयान से हैरान हूं। वह ऐसी बातें इसलिए कहती हैं क्योंकि यह उनकी सोचने की प्रक्रिया है। बीजेपी सांसद भारत में हो रहे जाति और वर्ग के भेदभाव को मानती हैं।’
AIMIM प्रमुख ने साध्वी प्रज्ञा के बयान ( Sadhvi Pragya Controversial Statement ) को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का खुलकर विरोध किया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मां गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर 2014 को देश भर में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत की थी।मोदी सरकार 2.0 के 50 दिनः जावड़ेकर ने पेश किया लेखा-जोखा, बोले- ऐतिहासिक निर्णय लिए
पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयानआपको बता दें कि इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा ने कई विवादित बायन दिए हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई विवादित टिप्पणियां की थीं, जिससे उनकी पार्टी की काफी फजीहत हुई थी।
प्रज्ञा ठाकुर ( Owaisi reacts on Sadhvi Pragya Controversy ) ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने गोडसे को सच्चा देशभक्त बताया था।
इतना ही नहीं उन्होंने शहीद हेमंत करकरे के बारे में आपत्तिजनक बयान भी दिया था।