आंध्र प्रदेशः विजय साईं की चेतावनी, चोरों को नहीं बख्शेंगे जगन मोहन रेड्डी
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी प्रदेश सरकार
सीएम जगन मोहन अमरावती में विकास घोटाले की करा सकते हैं जांच
चंद्रबाबू नायडू ने पैसे और पावर के दम पर किया राज
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय साईं रेड्डी ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का शासन है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि चोरों को बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का साफ संकेत दिया है। अब प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेगी।
सीबीआई और आईटी को मिली हरी झंडी वाईएसआर कांग्रेस के नेता ने कहा कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सीबीआई पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने आईटी छापे को रोका। उन्होंने पूर्व सीएम से पूछा है कि ईडी आंध्र में क्यों नहीं आ सकता है। उन्होंने कहा कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार है। अब सीबीआई और ईडी को भ्रष्टाचारियों और चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
दोस्त की ई-मेल से हैकर ने पूर्व CJI को लगाया चूनाभ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बता दें कि सीएम जगन मोहन रेड्डी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की जनता से वादा किया था कि वो आंध्र प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बना देंगे। जिन-जिन सरकारी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की गुंजाइश होगी वहां रिवर्स टेंडरिंग की जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि चुनाव जीतने के बाद चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ बदले के भावना से कोई काम नहीं करेंगे।
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: SC में सुनवाई आज, CBI सौंपेगी स्टेटस रिपोर्टअमरावती घोटाले की करा सकते हैं जांच संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम रहे राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन ने कहा कि राज्य की नई राजधानी अमरावती के विकास में किसानों से जमीन ले ली गई। उन्हें इसका सही मुआवजा चंद्रबाबू नायडू सरकार ने नहीं दिया। जगन मोहन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इस मामले की जांच कराएंगे।
CBI की विशेष अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की इजाजत दीकुदरत ने किया चंद्रबाबू से हिसाब बराबर वाईएसआर कांग्रेस के नेता विजय साईं रेड्डी ने कहा कि पिछले पांच साल में चंद्रबाबू ने पैसे और पावर के दम पर वाईएसआर कांग्रेस के 23 विधायकों और 3 सांसदों को तोड़कर अपने पाले में कर लिया था। लेकिन कुदरत का इंसाफ देखिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टीडीपी के 23 विधायक और 3 सांसद ही जीत सके।
Hindi News / Political / आंध्र प्रदेशः विजय साईं की चेतावनी, चोरों को नहीं बख्शेंगे जगन मोहन रेड्डी