तेजप्रताप यादव अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा करके वह कभी खूब प्रशंसा पाते है तो कभी विपक्ष का निशाना बन जाते है। एक बार फिर वह विपक्ष के निशाने पर आ गए है। तेजप्रताप यादव के रिक्शा चलाने वाली बात पर उन्हें घेरते हुए सत्ताधारी पार्टी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनपर जमकर जबानी हमला किया। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में नीरज कुमार ने कहा कि लिखित में 15 लाख की मंहगी बाइक और 25 लाख की बीएमडब्ल्यू कार है ऐसे में वह रिक्शा चलाकर नाटक कर रहे है। उन्होेंने यह भी कहा कि यह तो लिखित संपत्ति है छुपी हुई का तो कोई कह नहीं सकता है।
दान में देदे महंगी बाइक और बीएमडब्ल्यू कार
तेजप्रताप के खिलाफ मुखर नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी अपने निशाने पर ले लिया और कहा कि बाप (लालू यादव) का नाटक तो जनता ने देख लिया पर बेटे का नाटक देखने का सब्र नहीं है। नीरज कुमार ने कहा कि तेजप्रताप यादव आप तो पूजा पाठ में भरोसा रखते है तो ऐसे में तेजप्रताप अपनी बीएमडब्ल्यू कार और महंगी बाइक को राजद के गरीब और दलित कार्यकर्ताओं को दान देदे जीससे उनका भला भी होगा और आपको राजनीतिक उपलब्धि भी मिल जाएगी।