scriptBihar Board Admit Card 2025: इस लिंक से डाउनलोड करें कक्षा 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड | Bihar Board Admit Card 2025 Download class 12th exam admit card from biharboardonline.bihar.gov.in | Patrika News
शिक्षा

Bihar Board Admit Card 2025: इस लिंक से डाउनलोड करें कक्षा 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड

BSEB 12th admit card: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 1 फरवरी से 15 फरवरी…

पटनाJan 16, 2025 / 01:51 pm

Anurag Animesh

bseb 12th admit card

bseb 12th admit card

Bihar Board Admit Card 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल लगभग 12 लाख 90 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं JNU के 5 सबसे बेहतर कोर्स

Bihar Board Admit Card 2025: स्कूल से मिलेगा एडमिट कार्ड


स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कूल का यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। इसके बाद, स्कूल अपने सभी पंजीकृत विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। स्कूल द्वारा एडमिट कार्ड के आधार पर एक रजिस्टर भी तैयार किया जाएगा। विद्यार्थी अपने स्कूल में हेड टीचर या प्रिंसिपल से अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं। यह जरूरी है कि एडमिट कार्ड पर स्कूल के प्रिंसिपल या हेडमास्टर का साइनऔर स्टैम्प होना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Sainik School Result: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतनी गई छठीं और 9वीं के लिए कटऑफ

Bihar Board: सेंट अप परीक्षा का महत्व


बिहार बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये एडमिट कार्ड केवल उन विद्यार्थियों के लिए हैं, जिन्होंने सेंट अप परीक्षा पास की है। जो छात्र सेंट अप परीक्षा में असफल रहे या अनुपस्थित रहे, उन्हें बोर्ड परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं देगा। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Hindi News / Education News / Bihar Board Admit Card 2025: इस लिंक से डाउनलोड करें कक्षा 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो