Bihar News: सात नदियों से घिरा खगड़िया जिले के किसान आज खुशहाल
Bihar News: डॉ. निहोरा ने खगड़िया जिले में विकास कामों की चर्चा करते हुए कहा कि सात बड़ी नदियों से घिरे इस जिले में लोगों को कभी जिंदगी जीने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता था। आय का सुनिश्चित साधन नहीं होने के चलते बड़े पैमाने पर इस इलाके के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों पलायन कर जाया करते थे, लेकिन आज कुमार के शासनकाल में जिले में विकास के कई काम हुए हैं। खेती की सुविधाओं को उन्नत किया गया, जिसकी बदौलत आज खगड़िया जिला मक्के के उत्पादन में एशिया में नंबर वन माना जाता है। हजारों एकड़ में मक्के की खेती ने इस इलाके के किसानों की तकदीर बदल दी और आज वो खुशहाल हैं। उन्होंने कहा कि कुमार की सरकार में किसानों को फसलों का उचित दाम मिला, किसानों को खेती की लागत कम करने के मकसद से डीजल सब्सिडी दी गई, कृषि संयंत्रों पर सब्सिडी दी गई, जिससे किसानों को लाभ हुआ और वो आर्थिक तौर पर सशक्त हुए हैं।
Bihar News: सरकार ने पंचायती राज में महिलाओँ को दिया 50% आरक्षण
Bihar News: जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कुमार ने साल 2005 में सत्ता संभालते ही राज्य की बदहाली दूर करने को लेकर कई क्रांतिकारी फैसले लिए। महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। बेटियों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने को लेकर उन्हें साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति की सौगात दी जिससे खासकर बेटियों की शिक्षा स्तर में सुधार हुआ और बड़ी तादाद में बच्चियां स्कूल जाने लगी। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देकर उन्होंने उनकी भागीदारी बढ़ाई जिसका परिणाम है कि आज बिहार में महिलाओं की तादाद पुलिस बल में देशभर में सबसे ज्यादा है। साथ ही स्वयं सहायत समूहों की स्थापना कर ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने का काम किया।
Bihar News: जल्द पूरा कर लिया जाएगा 12 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम
Bihar News: डॉ. निहोरा ने कहा कि सरकारी नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में भी कुमार की सरकार ने कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया है। सात निश्चय पार्ट दो योजना के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे के मुताबिक अभी तक नौ लाख छह हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले तक वादे से ज्यादा करीब 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, सात निश्चय दो के तहत ही अभी तक कुल 24 लाख लोगों को रोजगार देने काम पूरा कर लिया गया है, जबकि साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले तक वादे से ज्यादा करीब 34 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया जाएगा।