scriptBihar Toppers Scam: लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी उषा सिन्हा प्रधानाचार्या के पद से बर्खास्त | Bihar Toppers Scam: Lalkeshhwar Prasad wife Usha Sinha sacked as principal | Patrika News
पटना

Bihar Toppers Scam: लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी उषा सिन्हा प्रधानाचार्या के पद से बर्खास्त

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने वर्मा की नियुक्ति निरस्त कर दी है और कंचन चखयार को नियुक्त किया है।

पटनाJun 15, 2016 / 12:08 pm

इन्द्रेश गुप्ता

lalkeshhwar-prasad-wife-usha-sinha

lalkeshhwar-prasad-wife-usha-sinha

पटना। बिहार में टॉपर्स स्कैम मामले में आरोपी बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद की पत्नी उषा सिन्हा को महिला कालेज के प्रधानाचार्या पद से हटा दिया गया। उनकी उनकी जगह एक वरिष्ठ प्रोफेसर को नियुक्त किया गया। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति मोहम्मद इश्तियाक ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ विश्वविद्यालय ने वरिष्ठतम व्यक्ति कंचन चखयार को अस्थायी तौर पर गंगा देवी कालेज का प्रधानाचार्या नियुक्त किया है।

जानकारी के अनुसार बारहवीं की परीक्षा में अपना नाम आने के बाद सिन्हा ने छुट्टी पर जाने से पहले एक जूनियर प्रोफेसर दिलीप कुमार वर्मा को कालेज का प्रधानाचार्य नियुक्त किया था। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने वर्मा की नियुक्ति निरस्त कर दी है और कंचन चखयार को नियुक्त किया है।

सिन्हा ने 2015 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, क्योंकि नालंदा जिले में उनकी हिलसा सीट राजद के कोटे में चली गई थी। इसके बाद वह कालेज में कार्यरत हो गई थीं। उन्हें यहां के कंकड़बाग स्थित इस कालेज में प्रधानाचार्य बनाया गया था। इंटरमीडियट की परीक्षा से जुड़े घोटाले की जांच में उनकी भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में उन्हें सह-आरोपी बनाया। बता दें कि पिछले सप्ताह से वे भूमिगत हैं।

Hindi News / Patna / Bihar Toppers Scam: लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी उषा सिन्हा प्रधानाचार्या के पद से बर्खास्त

ट्रेंडिंग वीडियो