scriptस्वाइन फ्लू की 11 नमूने मिले पॉजिटिव | 11 sample found positive of swine flu | Patrika News
पटना

स्वाइन फ्लू की 11 नमूने मिले पॉजिटिव

राजधानी में स्वाइन फ्लू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। स्वाइन
फ्लू के 22 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई

पटनाMar 15, 2015 / 01:18 pm

अमिताभ गुंजन

पटना। राजधानी में स्वाइन फ्लू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। स्वाइन फ्लू के 22 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसकी जांच के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम घोषित की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अगमकुआं स्थित राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के 22 नमूनों की जांच की गई। जिसमें 11 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा 30 नमूनों की जांच जारी है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 171 हो गई है। वहीं इस संबंध में चिकित्सकों का कहना है कि अधिकांश मरीज सर्दी-बुखार के लक्षण को स्वाइन फ्लू मानते हुए जांच कराने पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Patna / स्वाइन फ्लू की 11 नमूने मिले पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो