Bihar News: घर से बाजार जाने के लिए निकला था, झाड़ी में मिला शव
Bihar News: सारण. सीवान में धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर झाड़ी में शव फेंकने का मामला सामने आया है। यह मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली टोला, फुल दूधिया गांव के रहने वाले एक व्यक्ति रात घर से बाजार गया था। जब रात्रि में वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तभी अहले सुबह गांव से कुछ दूरी पर खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ है। शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहूलि टोला फूल दूधिया गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र जितेन्द्र यादव के रूप में हुई है। वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक ड्राइवर का काम करता था, और अपने परिवार का गुजर बसर करता था। वहीं, मृतक के तीन बच्चे हैं और वह घर में अकेला ही कमाने वाला व्यक्ति था। जितेंद्र यादव की मौत के बाद परिजनों ने शिकायत पुलिस से की है और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। धारदार हथियार से हत्या के मामले हुसैनगंज थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सहूली टोला में हत्या की सूचना मिली है। पूर्व में किसी रंजिश को लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच भी बारीकी से की जा रही है।
Bihar News: केस वापस लेने और गवाह को धमकाने के उद्देश्य से गोलीबारी
Bihar News: सासाराम. रोहतास जिले के सासाराम में स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े गोलीबारी हुई। हालांकि, गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जाता है कि बीते वर्ष एक हत्या के मामले में चल रहे केस को लेकर दो पक्षों में अक्सर विवाद होता रहता है। लेकिन गुरुवार की शाम विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया और एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के उद्देश्य गोलीबारी की जाने लगी, जिससे पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गया और लोग अपनी अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर भागने लगे। सूचना पाकर मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची, जिसके बाद माहौल सामान्य हो गया। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों से गोलीबारी के संबंध में पूछताछ की तथा कई वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलित करते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। Bihar News: घटना के संदर्भ में पीड़ित अजीम राइन ने बताया कि बीते वर्ष छह अगस्त को सासाराम के चौक बाजार में उसके भाई अफरोज आलम उर्फ चीकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें शाहजुमा मोहल्ला निवासी लालू एवं सोनू मुख्य आरोपी हैं। उन्होंने बताया कि केस वापस लेने के लिए अब इनके द्वारा लगातार धमकाया जा रहा है तथा आज हमारे साथ हाथापाई करते हुए 10 राउंड फायरिंग भी की गई है।
Bihar News: पपीता व्यवसायी की बीते वर्ष हुई थी हत्या
Bihar News: बता दें कि बीते वर्ष छह अगस्त को शहर के आलमगंज स्थित एक दुकान पर किसी बात को लेकर उपजे विवाद में पपीता व्यवसायी अफरोज आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में दो अन्य सानू व चांद भी घायल हो गए थे। इस मामले में सोनू एवं लालू के खिलाफ मुकदमा चल रहा है तथा फिलहाल सोनू जेल से बाहर है। अब इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए दूसरे पक्ष द्वारा अफरोज आलम के भाई अजीम राइन उर्फ चीकू पर दबाव बनाया जा रहा है।